नोवामुंडी कॉलेज में सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) का उद्घाटन, नोवामुंडी कॉलेज छात्रों को शैक्षिक विकास से सम्बंधित सुविधाएं कम मूल्य पर उपलब्ध कराएगा — निसार अहमद
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0011-1140x576.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) का उद्घाटन मो निसार अहमद के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। मो निसार ने छात्रों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह प्रज्ञा केंद्र केवल नोवामुंडी कॉलेज के विद्यार्थियों को ही सेवा प्रदान करेगा।यह केंद्र कॉलेज के विद्यार्थियों को आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता खुलवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा विद्यार्थी स्कॉलरशिप के फॉर्म, कॉलेज में दाखिला फॉर्म, जाति प्रमाणपत्र ,आय प्रमाणपत्र आदि के लिए यहीं से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा उठाया गया यह एक महत्त्वपूर्ण पहल है जिससे छात्रों को शैक्षिक विकास से सम्बंधित अनेक सुविधाएं कम मूल्य पर उपलब्ध कराएगा। कॉलेज प्रबंधन समिति छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में वे सभी सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है जो, इस क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है।
केंद्र की संचालिका श्रीमती अंजू जैसवाल ने छात्रों से कहा कि केंद्र द्वारा उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। मौके पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, साबिद हुसैन, कुलजिंदर सिंह, राजकरण यादव, नरेश कुमार पान, तन्मय मंडल, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक सहित काफी संख्या छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे।