भुनेश्वर उर्फ विशुन साहू की हत्या में उग्रवादियों का हाथ नहीं, तीन आरोपी गिरफ्तार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग इलाकों से हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विकास पांडेय ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्याकांड में प्रयुक्त तलवार सहित अन्य सामान बरामद कर लिये हैं. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा एक-दो दिनों में कर सकती है. हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद की वजह से उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया था.
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि उनका किसी उग्रवादी संगठन से संपर्क नहीं है. उन्हें पुलिस को गुमराह करने के लिए उग्रवादियों की तरह वर्दी पहनकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. उल्लेखनीय है कि भुनेश्वर साहू दो फरवरी को गाय चराने के लिए निकले थे.
उसी दौरान चार आरोपियों ने मिलकर उनका अपहरण कर लिया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी. भुनेश्वर साहू का अपहरण होते उनकी मां ने देखा था, क्योंकि अपहरण के दौरान आरोपियों ने उनकी मां को पेड़ से बांध दिया था.
हत्या की घटना के बाद मृतक के पुत्र की शिकायत पर टीएसपीसी उग्रवादी के सुप्रीमो सहित 15 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया गया था.