धनबाद में जमीन और रोजगार विवाद को लेकर हिंसक झड़प, वाहनों में आगजनी, पुलिसकर्मी समेत 7 घायल
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0048.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: धनबाद जिले में जमीन और रोजगार को लेकर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। शनिवार को झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित जीनागोडा में देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों और सुरूंगा गांव के ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। झड़प के दौरान हिंसा इतनी बढ़ गई कि ग्रामीणों ने कंपनी के कैंप में तोड़फोड़ कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
इस हिंसक झड़प में तीसरा थाना प्रभारी सुमन सोनू समेत 7 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय भूमि मालिक पांडव रजक ने बताया कि विवाद की मुख्य वजह कंपनी द्वारा सड़क और मंदिर को अवरुद्ध करना है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी गुंडागर्दी कर रही है और जब उन्होंने विरोध किया तो विवाद हिंसक हो गया। झड़प में गोली, बम और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किए जाने की बात भी सामने आई है, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, थाना प्रभारी सुमन सोनू ने स्पष्ट किया कि गोली नहीं चली है, लेकिन कुछ बाइक जला दी गई हैं।
क्षेत्र में बढ़ी पुलिस तैनाती, प्रशासन ने लिया नियंत्रण
हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कर विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बलियापुर के सीओ ने बताया कि ग्रामीणों और कंपनी के समर्थकों के बीच झड़प हुई है, जिसमें कई बाइक जला दी गई हैं। प्रशासन यह जांच कर रहा है कि विवादित जमीन बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की है या रैयती जमीन।
तनावपूर्ण माहौल, पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। प्रशासन दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है ताकि स्थिति और न बिगड़े।