Crime

गुड़ाबांदा-धालभूमगढ़ में रंगदारी मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग कर मचाया था आतंक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पुलिस ने गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ इलाके में रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे। जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, जीवन कर्मकार उर्फ लादु कर्मकार, सोकेन कर्मकार और काशीनाथ कर्मकार शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

 

गिरफ्तार बदमाशों में गुरु चरण कर्मकार का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही पुलिस के पास दर्ज है। उसके खिलाफ गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मैगजीन, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं।

27 जनवरी को फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी

 

एसएसपी ने बताया कि 27 जनवरी को इन बदमाशों ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुड़ाठाकुरा गांव में एक व्यवसायी के घर और होटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। उन्होंने व्यवसायी से रंगदारी मांगी, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। इसके बाद भी वे लगातार जबरन वसूली की कोशिशों में जुटे थे।

गिरोह बनाने की थी साजिश

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बदमाश गुड़ाबांदा, श्याम सुंदरपुर, धालभूमगढ़ और मुसाबनी इलाकों में अपना गिरोह खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे। वे ग्रामीण इलाकों में संगठित अपराध को बढ़ावा देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर बदमाशों को धर दबोचा।

रंगदारी वसूली की जांच जारी

 

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन बदमाशों ने अब तक कितनी रंगदारी वसूली है और क्या किसी ने उन्हें पैसे दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।

Related Posts