किशुनपुर ओपी प्रभारी पर हमला एवं हथियार छीनने के आरोप में तीन गिरफ्तार!*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के बाद पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया! इस दौरान ओपी प्रभारी नीलेश कुमार के साथ दुर्व्यवहार भी करने का आरोप है। कि उनके हथियार लूटने और मूंछों को भी नोचने का प्रयास किया गया.
इस संबंध में पाटन थाना मे ओपी प्रभारी नीलेश कुमार के लिखित बयान पर पांच नामजद सहित करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ओपी प्रभारी नीलेश कुमार को बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे कुछ ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मिडिल स्कूल मैदान में मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लड़के अश्लील गाने बजा कर नाच गान कर रहे हैं. सूचना के बाद वे शस्त्रबल हवलदार करमा रजवार, आरक्षी श्रवण कुमार मेहता, उदय पासवान व चालक रविंद्र कुमार राम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देख कर नाचते युवाओं ने 10 मिनट बाद कार्यक्रम बंद करने की बात कही. 15 मिनट के बाद डीजे बंद हो गया. इसी क्रम में कुछ शरारती युवक वाहन पर चढ़ कर गाली देते हुए बोलने लगे कि जेनरेटर चालू करो. इसके बाद उनके द्वारा मना किया
गया.
उनलोगों को पकड़ कर गाड़ी से नीचे उतारने का प्रयास किया गया. इस बीच मुन्ना पासवान, अंजय पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस, बबलू मांझी, पिंटू पासवान सहित अन्य युवकों ने पुलिस से उलझ गये और गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया गया गाली देते कहा कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो वर्दी उतरवा देंगे. वहीं मुन्ना पासवान करीब 25 लोगों के साथ लाठी डंडा के साथ उनके पास पहुंचा!
और कहने लगा कि उन लोगों को जब तक मन होगा, तब तक डीजे बजायेंगे ओर नाचेंगे. लेकिन डीजे वाला गाड़ी ड्राइवर को समझा कर भेज दिया गया. इसके बाद वे लोग किशुनपुर चौक की तरफ आ गये. इतने में मुन्ना पासवान पुनः लाठी डंडा के साथ वहां पहुंचा और कहा कि तुम लोग पुलिस वाले हो. तुम लोग नौकर है. डीजे क्यों बंद करा दिया. पुलिस वाले जैसे ही गाड़ी से उतरे वैसे हो संजय पासवान ने ओपी प्रभारी के मूंछ खींचने- नोचने लगा और गाली देते हुए उन पर डंडा से वार कर दिया. उसके साथ विशाल कश्यप, राजू पासवान, गुड्डू लाल उर्फ रोशन कश्यप, उदय पासवान शामिल थे.
ओपी के हवलदार करमा रजवार पहुंचे, तो उनका भी वर्दी फाड़ दिया. इसकी सूचना पाटन थाना प्रभारी लालजी को दी गयी. पाटन थाना प्रभारी लालजी सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. इसके बाद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस चौधरी को दौड़ाकर पकड़ा गया.!