मानव तस्करी की साजिश नाकाम: परसुडीह से रांची तक फैला था नेटवर्क
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0028-975x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर शहर में मानव तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में परसुडीह थाना क्षेत्र से एक और मामला उजागर हुआ, जहां लोको कॉलोनी के लोगों ने शंका के आधार पर एक युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह खुद मानव तस्करी में शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित निशा तिऊ को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
रांची से दिल्ली तक भेजने की थी योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि निशा तिऊ ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने का झांसा देकर उसे दिल्ली भेजने की योजना बनाई थी।
पहले उसने पीड़िता को रांची तक पहुंचाया, जहां उसे गिरोह की सदस्य अंजलि कच्छप के हवाले कर दिया। अंजलि का काम था उसे दिल्ली ले जाना, लेकिन इसी बीच साजिश का भंडाफोड़ हो गया।
धनबाद रेलवे स्टेशन पर छूटी नाबालिग, अंजलि फरार
जब मामला उजागर हुआ, तो अंजलि घबरा गई और धनबाद रेलवे स्टेशन पर नाबालिग को छोड़कर फरार हो गई। धनबाद रेल पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया और पूरे मामले की जानकारी जमशेदपुर पुलिस को दी।
अब पुलिस फरार अंजलि कच्छप की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि शहर में मानव तस्करी के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।