Crime

पारिवारिक विवाद के बाद व्यक्ति ने खाई जहर, इलाज के दौरान मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय महेश शर्मा ने पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में आकर चूहे मारने की दवा खा ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। जहर खाने के बाद परिजनों ने घरेलू उपचार कर उल्टी कराने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो रात करीब 11 बजे उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।

शनिवार सुबह करीब 8 बजे इलाज के दौरान महेश शर्मा की मौत हो गई। मृतक के बेटे सूरज शर्मा ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रात में डॉक्टर ने जांच के बाद स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी, जिसे नर्स ने लगाया,

लेकिन पूरी रात न तो कोई डॉक्टर आया और न ही किसी नर्स ने हालचाल लिया। सुबह 7 बजे तक उनके पिता जीवित थे, लेकिन जब वह एक घंटे बाद लौटे, तो उन्हें मृत पाया।

इस घटना से परिवार में शोक की लहर है, वहीं अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोपों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Related Posts