Health

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल द्वारा चाईबासा में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल, पश्चिमी सिंहभूम के चेयरमैन श्री राम नारायण चक्रवर्ती के नेतृत्व में स्काउट स्कूल, चाईबासा में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर के डॉक्टर नारायण मंडल और आस्था फिजियोथैरेपी क्लिनिक, चाईबासा के डॉक्टर गुड्डू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ब्लड शुगर और बीपी जांच सहित कई स्वास्थ्य परीक्षण किए।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया। 150 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने पंजीयन कराकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों के लिए ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में नि:शुल्क किया जाएगा, और उन्हें अस्पताल से चाईबासा तक लाने के लिए गाड़ी भी भेजी जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी करप्शन ब्यूरो के सदस्य जनरल सेक्रेटरी राजकुमार ठाकुर, चीफ कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत, चीफ लीगल सेल विवेक शर्मा और चीफ मीडिया प्रभारी महेंद्र जामुदा सहित कई समाजसेवी और संगठन सदस्य उपस्थित रहे।

साथ ही, रोटरी क्लब चाईबासा, जॉसन्ट क्लब, मारवाड़ी महिला समिति, लावण्या ग्रुप और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कई समाजसेवी जैसे गुरमुख सिंह खोखर, केशर परवेज, विष्णु भूत, चंद अग्रवाल, राहुल दास और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Related Posts