Regional

चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन एकादश ने जीती चैंपियनशिप* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पहले मैच में चेम्बर के अध्यक्ष एकादश और निवर्तमान अध्यक्ष एकादश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें नितिन प्रकाश की कप्तानी वाली निवर्तमान अध्यक्ष की टीम विजयी रही। दूसरे मैच में पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच खेला गया मुकाबला, जिसमें प्रशासन एकादश ने बाजी मारी।

फाइनल मुकाबला चेम्बर एकादश और प्रशासन एकादश के बीच हुआ, जिसमें प्रशासन एकादश ने जीत हासिल की और चाईबासा चेम्बर को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने टूर्नामेंट की सराहना की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने पत्रकार एकादश के सभी सदस्य को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

उल्लेखनीय पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच का खिताब अंचल पसरी, डी.एफ.ओ. अभिरुप और विनोद को मिला। बेस्ट बॉलर प्रियांश सिन्हा, बेस्ट फील्डर अंकित मुंद्रा और बेस्ट बैट्समेन अभिरुप रहे।

इस अवसर पर चाईबासा चेम्बर ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं और पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट संघ के सचिव असीम सिंह, अंपायर, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Related Posts