कोल इंडिया मैराथन में रनजीनियर्स ग्रुप लिया हिस्सा
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0045-1040x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची में रविवार को आयोजित कोल इंडिया मैराथन में धावकों का गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मैराथन में जमशेदपुर के सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया। उधर शहर के रनजीनियर्स ग्रुप के दर्जन भर धावकों ने इस मैराथन के अलग – अलग कैटगरी में भाग लेकर अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।
रनजीनियर्स ग्रुप के प्रमुख अभिषेक पाण्डेय एवं अरूपानंद महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से मैराथन शुरू होकर रांची के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुआ। इसमें हाफ , फुल , दस एवं पांच किलोमीटर के केटेगरी में धावकों ने हिस्सा लिया।
रनजीनियर्स ग्रुप के दीपक कुमार, उज्जवल नीरज , अमर , धर्मेन्द्र, सतीश कुमार, रविन्द्र कुमार, अभिषेक पाण्डेय, अरूपानंद महतो, अरूंजय कुमार, कुलदीप, रविन्द्र, कमलेश, इम्तियाज , प्रभाकर आदि हिस्सा लिये। मैराथन की ब्रांड एम्बेसडर विश्व प्रसिद्ध बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम झंडा दिखाकर मैराथन रेस का शुभारंभ कीं।
डाबर इंडिया लगाया शिविर
मैराथन में भाग लेने आए धावकों को एनर्जी बुस्टब देने के लिए डाबर कंपनी के द्वारा निशुल्क एनर्जी ड्रिंक बांटा गया। जिसमें दर्जन भर कर्मचारियों ने इसमें सहयोग किया।