Crime

साइकिल सवार छात्र को मोटरसाइकिल चालक ने मारा धक्का, घायल अस्पताल में भर्ती         

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में स्कूल से छुट्टी होकर अपने साइकिल से घर जा रहा छात्र को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा घायल हो गया। मोटरसाइकिल चालक घायल छात्र को वैसे ही छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे देख छात्र को उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में छात्र मंगल चाम्पिया ने बताया कि गुवा स्थित उत्क्रमित विद्यालय घाटकुडी से साइकिल में सवार होकर अपने घर घाटकुड़ी जा रहा था।

इतने में विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार लाल रंग की मोटरसाइकिल आकर मेरे साइकिल में धक्का मार दिया जिससे मैं गिर गया। गिरने से मेरे सर में और छाती में चोट लगी और शर से काफी रक्त बहने लगा।

कुछ लोगों ने मुझे उठाकर अस्पताल लाया। छात्र मंगल चाम्पिया ने कहा कि वह कक्षा तीन में पढ़ता है। इस दुर्घटना में उसकी साइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Related Posts