डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट, साइबर सेल कर रही जांच
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0008-1080x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिससे कुछ लोगों को शक हुआ। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी डीजीपी को दी।
सूचना मिलते ही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिए। अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जी अकाउंट कब और कहां से बनाया गया और इसे कौन संचालित कर रहा है।
फेसबुक से मांगी गई जानकारी
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में फेसबुक से अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी गई है।
जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इस अकाउंट के पीछे कौन है और इसका मकसद क्या था। फेसबुक से डिटेल मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस साइबर ठगों की गतिविधियों पर नजर रख रही है और इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील कर रही है।