जगन्नाथपुर में युवा प्रतिभा मनहा मलिक, कामरान अंसारी और तंज़ील एबाद को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया सम्मानित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को झामुमो कार्यालय जगन्नाथपुर मौलानगर के निवासी मनहा मलिक, तंज़ील एबाद और कामरान अंसारी को सम्मानित किया।
बतां दे कि छात्र खेलाड़ी मनहा मलिक ने नेशनल ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि कामरान अंसारी ने मेंस बेस्ट डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। वहीं तंज़ील एबाद ने आर्म रेसलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा, “युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। यह सम्मान उनकी मेहनत का फल और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। वहीं कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा को शहबाज आलम शाल ओढ़ाकर व झामुमो जिला संयोजक के अध्यक्ष सोनाराम देवगम को मौलानगर सदर व सचिव ने सम्मानित किया।
मौके पर मनहा मलिक, तंज़ील एबाद और कामरान अंसारी ने मंत्री को बुके भेंट कर आभार जताया और खेल व युवा विकास में सहयोग की उम्मीद जताई।
मौके पर झामुमो के युवा जिला अध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकू, कार्यकर्ता फहाद हसनैन, नाज़िश फरहान समेत शम्स शाज़ेब, अशद तनवीर, राज़िक अहसन, इरफान इब्राहिम ,कामरान जामा, जरमन लागुरी, राजू लागुरी, पंकज नायक, समीउल्लाह अंसारी, कमर इकबाल और शमी अफरोज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।