मज़दूरों में लोकप्रिय नेता रामा पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झामुमो का थामा दामन,
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0034-1140x576.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन अध्यक्ष सह मज़दूरों में लोकप्रिय नेता मजदूर नेता रामा पाण्डेय एवं सेल के मजदूर तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बिपीन पूर्ति, भाजपा सारंडा मंडल के अध्यक्ष मधुसूदन तुबिद सहित हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। यह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गुवा के सेल क्लब में आज रविवार दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन, एवं भूमि सुधार विभाग व परिवहन विभाग मंत्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
हजारों की संख्या में झामुमो का सदस्यता ग्रहण वालों को माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर मंत्री दीपक बिरुवा ने सम्मानित किया।
इस दौरान मंत्री दीपक बिरुवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि रामा पांडेय सहित मजदूरों ने झामुमो के सदस्य बनने से पार्टी और भी मजबूत हो गई है।
अब मजदूरों का आंदोलन वृहद रुप से होगा। क्योंकि अब मजदूरों के आंदोलन में मैं खुद खड़ा हूं। सेल मजदूरों को कमजोर ना समझे, इन्होंने 50 साल से पूर्व यहां काम कर रहे हैं। सेल को यहां के लोगों का एवं जिला के लोगों का काम करना चाहिए लेकिन सेल यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया। ऐसे में सेल के विरुद्ध बड़ी आन्दोलन की जाएगी।
दबंग व लोकप्रिय मजदूर नेता रामा पांडेय से सेल के विरुद्ध मजदूरों के शोषण के खिलाफ जोरदार आंदोलन झामुमो पार्टी के नेतृत्व में करने की बात कही। मंत्री दीपक विरुवा ने कहा कि क्षेत्र कुल 27 माइंस है। जिसमें से आज की स्थिति या खुलने से काफी लोगों को रोजगार मिलता परंतु आज स्थिति है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रही है। हम चाहते हैं कि झारखंड सरकार यहां के 27 माइंस को ले अपने अन्तर्गत ले और सभी को चालू करें ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। बरहाल क्षेत्र के 7 माईंसों को अपने अन्तर्गत ले चालू करने के लिए योजनाबद्ध है।
सुप्रीम कोर्ट में भी बंद पड़े माइंस का रेनुवल नहीं हो पाया है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द बंद पड़े माइंस का रेनुवल हो और माइंस खुले, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन झामुमो के नेता अभिषेक सिंकु ने करते हुए कहा कि आयोजित सदस्ता अभियान उनके नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ है।
आने भविष्य में पश्चिम सिंहभूम के हजारों लोग झामुमो पार्टी में आएगें ।जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आयोजित सदस्यता अभियान सें झारखण्ड पार्टी को नया बल मिलेगी तथा की समस्याएं बुनियादी तौर से हल होगी। झामुमों नेता सह सांसद सलाहकार
मो तबारक ने कहा कि अगर क्षेत्र के बंद माईसों का संचालन झारखण्ड सरकार करती है तो क्षेत्र में संपन्नता आएगी एवं रोजगार की संभवानाएं बढ़ेगी । राज्य की प्रगति व औद्योगिक क्रांति आएगी तथा भविष्य में क्षेत्र में स्टील लगने की स्थिति बनेगी ।
भाजपा से झामुमों सें आए नोवामुंडी के पूर्व भाजपा नेता विपीन पूर्ति ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से प्रभावित हो भाजपा में थे । लेकिन वर्तमान में भाजपा को लूट की पार्टी बता विचारों को बदल झामुमों का दामन थामा है। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन मनोज लागुरी ने किया।
इस मोके पर प्रेमनाथ गुप्ता, सुभाष बनर्जी, मोहम्मद तबारक, सोनाराम देवगम, मनोज लागुरी, वृंदावन गोप, विकास गुप्ता, लक्ष्मी सुरेन,रिमू बहादुर, अशोक दास,रामा पांडेय,अन्तर्यामी महाकुड, गंगा ठाकुर ,करमू लकड़ा,इंतकाम आलम, कमल रजक,अमित राउत, जगजीत सिगिल,कुलदीप सिंह, राम हेस्सा, एम डी फज्जुद्दीन आलम अंसारी राजेश बननी राजेन्द्र सिंधिया अजय बानरा राजेद्र मेनान, आर मल्लिक, रंजीत, मो नसीन, राजेश कुमार, संजू गोच्छाईत, दिलबाग सिंह, आलोक पाण्डेय,जयसिंह नायक, विश्वजीत तांती, मुकुंद बोसा सहित गुवा, किरीबुरू,मेघाहातुबुरु, चिडिय़ा, मनोहरपुर, बड़ाजामदा,नोवामुंड़ी, जगन्नाथपुर, चाईबासा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।