अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सिगदी के पास रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय आफिसर भूमिज के रूप में हुई, जो पोटका के बोरा सिगदी का रहने वाला था।
रात करीब 9 बजे वह किसी काम से बाइक पर निकला था, लेकिन बड़ा सिगदी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं, खासकर सिर पर गहरी चोट लगी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
सोमवार सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक आफिसर भूमिज का ट्रैक्टर का कारोबार था। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।