असाध्य रोग से पीड़ित दो मरीज को इलाज हेतु राशि की अनुशंसा की गई* *मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हो व्यापक रूप से प्रचार प्रसार – राजा राम गुप्ता*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0037-625x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही तांतनगर प्रखंड अंतर्गत चीमींसाईं गांव निवासी चांदमणि सिरका (57) जिनका इलाज जमशेदपुर स्थित टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज हेतु 4.9 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। वही बैठक में जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत बिनसाईं गांव निवासी शशिकला बोबोंगा (51) जो लीमफोमा (ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित है) उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है।
पूर्व में शशि कला के इलाज हेतु समिति द्वारा 5 लाख रुपए इलाज के लिए प्रदान किए गए थे वही उनके इलाज हेतु अतिरिक्त 20 लख रुपए की आवश्यकता है। सीएमसी वेल्लोर के दिए गए इसटीमेट की जांचोंउपरांत समिति द्वारा अनुशंसा कर इसे राज्य सरकार को भेज दिया गया।
बैठक में उपस्थित चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत किसी भी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति इलाज के लाभ से वंचित न हो इसका बेहतर प्रयास होना चाहिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मिलने वाले इलाज की राशि व सूचना एवं जानकारी से संबंधित बैनर एवं फ्लेक्स का अधिष्ठापन होने से और इसका अधिक व्यापक प्रचार प्रसार होगा। जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।