Crime

आदित्यपुर: हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में हावड़ा-मुंबई रेलखंड के आदित्यपुर-गम्हरिया अप लाइन पर पोल संख्या 258/19-21 के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।

Related Posts