Crime

गढ़वा में बुजुर्ग दंपती की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने खेत में सो रहे बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान हीरा रजवार और कलावती देवी के रूप में हुई है।

फसल बचाने के लिए कर रहे थे खेत की रखवाली

 

ग्रामीणों के अनुसार, नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बचाव के लिए मृतक दंपती हर रात खेत में सोते थे। सोमवार की रात भी वे खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी किसी ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।

सुबह बेटे ने देखा शव, गांव में फैली दहशत

 

मंगलवार सुबह जब बुजुर्ग दंपती घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा राजकुमार राम उन्हें देखने खेत पहुंचा। वहां माता-पिता का खून से लथपथ शव देख वह सन्न रह गया। उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।

 

पुलिस को जमीन विवाद का शक, जांच जारी

 

घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या जमीन विवाद का नतीजा लग रही है, लेकिन सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच करेगी।

परिवार को नहीं था किसी से कोई विवाद

 

मृतक दंपती के बेटे राजकुमार राम ने कहा कि परिवार का किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था, ऐसे में यह हत्या किसने और क्यों की, यह समझ से परे है। पुलिस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीण अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

Related Posts