Regional

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का भवन में लगी भीषण आग 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड।आरआईटी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर मैदान के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने बैंक की इमारत को भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि एक बाइक और जिंदल कंपनी की पाइपों में भी आग लग गई।

कैसे लगी आग?

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैंक के पास स्थित एक खाली भूखंड में किसी ने सूखे पत्तों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास खड़ी एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन तक पहुंच गई।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

 

बैंक में आग फैलते ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। फौरन झारखंड अग्निशमन दल को सूचना दी गई। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक बैंक की इमारत का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था।

जिंदल कंपनी की पाइपें भी जलकर खाक

 

बैंक के पास ही जिंदल कंपनी द्वारा रखे गए पाइप भी आग की चपेट में आ गए, जिससे आग और भयावह हो गई। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नुकसान का आकलन जारी

 

फिलहाल प्रशासन और बैंक प्रबंधन आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बैंक को भारी वित्तीय क्षति पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सूखे पत्तों में आग किसने लगाई थी।

Related Posts