महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, सीमेंट से भरे ट्रक ने मारी टक्कर
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0002.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश : जबलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में करीब 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरे ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। जिसके बाद सामने से आ रही एक कार भी वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि 7 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
हादसा आज सुबह सिहोरा के पास NH- 30 के मोहला बरगी के पास हुआ है। सभी मृतक आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके के लिए रवाना हो गए।