जमशेदपुर: रंगदारी नहीं देने पर चाऊमीन विक्रेता पर उस्तरे से हमला, हालत गंभीर
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0042-918x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में मंगलवार देर शाम अपराधियों ने एक चाऊमीन विक्रेता पर उस्तरे से हमला कर दिया। इस हमले में रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रौशन कुमार नामदा बस्ती में चाऊमीन का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाता है।
इलाके के कुछ दबंग युवक अक्सर उससे रंगदारी की मांग करते थे, जिससे वह कभी-कभी मजबूरी में पैसे दे भी देता था। मंगलवार को जब आरोपियों ने फिर पैसे मांगे और उसने देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर उन्होंने पास के सैलून से उस्तरा निकालकर उस पर हमला कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।