सड़क दुर्घटना में पलामू के REO विभाग के एसडीओ घायल, रिम्स रेफर; 4 अन्य लोगों को भी चोट*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिले में NH-39 पर सिकनी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना हुई। स्विफ्ट डिजायर और एक कार की आमने-सामने टक्कर में पलामू रूरल इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन (आरईओ) विभाग के एसडीओ परितोष राज केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय एसडीओ केरकेट्टा रांची से पलामू अपने कार्यालय जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में सवार चार लोग गढ़वा से रांची की यात्रा कर रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एसडीओ को सिर में गंभीर चोट आई है।
उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरे कार में सवार अन्य चार लोग भी घायल हुए है।