Regional

रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर यूनियन की बैठक आयोजित टाटा स्टील सुरक्षा कर्मियों ने अतिक्रमण हटाया

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की 3 मार्च को निर्धारित रक्तदान शिविर को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी मेंबर्स एवं पदाधिकारी आर के सिंह फैंस क्लब के लोग मौजूद थे। महामंत्री आरके सिंह की रक्तदान की तैयारियों को लेकर यूनियन सदस्यों एवं पदाधिकारियों से सवाल जवाब किये। तत्पश्चात उन्होंने सबों की जिम्मेदारी तय की । रक्तदान शिविर के सफल संचालन के बावत एक समिति गठित की गई। उन्होंने सबों को निर्धारित रक्तदान शिविर को सफल बनाने एवं अत्यधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

3 मार्च को होगा रक्तदान।

आगामी 3 मार्च अर्थात टाटा साहब के जन्म दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से महा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सुनिश्चित है। जिसमें आम और खास लोगों के साथ शहरवासी रक्तदान करेंगे। यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कर्मचारियों समेत शहर के सभी वर्ग के लोगों से थर्ड मार्च को निर्धारित रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है।

गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अबतक सर्वाधिक लगभग 2700 यूनिट रक्तदान संग्रहित करने में अपने नाम रिकार्ड कायम रखा है। कल महामंत्री आर के सिंह टाटा मोटर्स के सभी ब्लड कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक करेंगे।

Related Posts