जमशेदपुर में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक, वित्तीय लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0033-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :पूर्वी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने की, जिसमें जिले में अब तक हुए राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की राजस्व प्राप्ति का विभागवार मूल्यांकन किया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे वित्तीय वर्ष के भीतर निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें। बैठक में उत्पाद विभाग, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, नीलाम पत्र, मत्स्य, नगर परिषद, खनन, निबंधक विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।
वाणिज्यकर विभाग के सभी सर्कलों में अब तक 55% लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जबकि विद्युत विभाग के तीनों प्रमंडलों ने 100% से अधिक राजस्व संग्रहण किया है। परिवहन विभाग ने 90%, उत्पाद विभाग ने 73%, निबंधन विभाग ने 69%, और नगर निकायों ने औसतन 75% राजस्व अर्जित किया है। वहीं, खनन विभाग ने 51% राजस्व संग्रहण किया है।
बैठक में खनन विभाग के अधिकारियों को बालू, पत्थर आदि के अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने तथा सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।