झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा शब-ए-बारात के कारण 14 फरवरी की परीक्षा स्थगित, नई तिथि 4 मार्च घोषित*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0022-942x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। अधिविद्य परिषद ने बताया कि शब-ए-बारात के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण, इस दिन होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
अब स्थगित परीक्षाओं का आयोजन 4 मार्च 2025 (मंगलवार) को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा—
पुनर्निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम:
माध्यमिक परीक्षा (9:45 AM – 1:00 PM, प्रथम पाली)
विषय:
खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया
इंटरमीडिएट परीक्षा (2:00 PM – 5:15 PM, द्वितीय पाली)
विषय:
I.Sc. एवं I.Com. – हिंदी ‘A’ और अंग्रेजी ‘A’ (अनिवार्य भाषा)
I.A. – संगीत
अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी
झारखंड अधिविद्य परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि अन्य विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (विज्ञप्ति संख्या 48/2024) के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।
छात्रों और अभिभावकों से अपील
JAC ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे इस संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करें और परीक्षा में शामिल होने के लिए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी
झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। परिषद के सूचना एवं प्रौद्योगिकी पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इस वेब नोटिस को परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत अपलोड किया जाए, ताकि सभी विद्यार्थी और संबंधित अधिकारी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।