Health

सदर अस्पताल चाईबासा में फेको मशीन का हुआ सफल इंस्टॉलेशन, मोतियाबिंद मरीजों को मिलेगा लाभ*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में गुरुवार को फेको मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया। यह इंस्टॉलेशन सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी के निर्देशन में हुआ। डॉ. मांझी ने बताया कि इस मशीन के जरिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के साथ-साथ अन्य जिलों और नजदीकी राज्य के मोतियाबिंद मरीजों को भी लाभ मिलेगा।

स्विट्जरलैंड से निर्मित “Oertli” कंपनी की इस फेको मशीन का इंस्टॉलेशन नवीन कुमार ने सफलता पूर्वक किया। इस मौके पर नेत्र सर्जन डॉ. सेलिन सोसन टोपनो, डॉ. सिरिल संदीप सावैयां, नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो,

लिपिक बनरंजन सिंहा, साइट सेवर्स के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बासुदेव नायक, ड्रेसर अरविंद परमहंस कुजूर और स्टाफ नर्स ज्योति हेरेंज एवं संजना कुमारी उपस्थित थे।

यह कदम नेत्र चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने और मोतियाबिंद के इलाज को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Posts