Regional

कदमा रंकिनी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया माँ रंकिनी का 61वाँ प्रतिष्ठा दिवस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में माँ रंकिनी (काली माँ) का 61वाँ प्रतिष्ठा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मंदिर में 1964 से ही माँ रंकिनी का प्रतिष्ठा दिवस प्रतिवर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें माँ का महास्नान, पंचामृत स्नान, भव्य श्रृंगार एवं नवीन वस्त्र धारण कराने के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना और हवन सम्पन्न हुआ।

इसके बाद माँ रंकिनी को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत मंदिर समिति द्वारा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक गरीब श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र (साड़ी, धोती) एवं नगद राशि का भी वितरण किया गया।

मंदिर के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जर्नादन पांडेय ने बताया कि इस पावन अवसर पर रंकिनी मंदिर पूजा कमिटी के उपाध्यक्ष के.जी. गोविन्द, एस. रमेश, दीपक विश्वास, हरभजन सिंह, संजय कुमार, सुभाष, कार्तिक, गोपाल, मनीन्दर सिंह, बालक दा एवं ए. आर. डे (बापी) सहित सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

गौरतलब है कि कदमा स्थित रंकिनी मंदिर जमशेदपुर की सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तजन माँ के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

Related Posts