Regional

समर्पण संस्था ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वावधान में साकची जुबली पार्क गेट के समीप पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और राही ट्रस्ट के चेयरमैन विकास साहनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

सभा की शुरुआत में शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को नमन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया।

विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा के शहीदों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी, और हम सभी को देश की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए।

वहीं, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विकास साहनी ने भी जवानों के बलिदान को याद करते हुए नागरिकों से देश सेवा में योगदान देने की अपील की।

इस कार्यक्रम में समर्पण संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, मनीष शर्मा, चंदन, सुरेश, गौतम, राजकुमार, सूरज सहित संस्था के अन्य सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts