Crime

गैंगस्टर अखिलेश सिंह का गुर्गा स्वराज गागराई हथियार के साथ गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर पुलिस ने डिमना चौक पर गैंगस्टर अखिलेश सिंह के करीबी सहयोगी स्वराज गागराई को एक हथियार के साथ धर दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे पकड़ने में सफलता पाई।

डिमना चौक पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

 

स्वराज गागराई बाइक पर सवार था, जब पुलिस ने डिमना चौक पर योजना बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसकी कमर से एक हथियार बरामद हुआ। इस संबंध में जब एमजीएम थाना प्रभारी फिलहाल कोई बयान देने से बचते दिखे।

पहले भी जा चुका है जेल

 

स्वराज गागराई पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। 11 सितंबर 2023 को उसने जलसा बीयर बार में फायरिंग की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना से पहले उसका बार मालिक से विवाद हुआ था, क्योंकि देर रात होने की वजह से उसे वहां से जाने के लिए कहा गया था। उस समय शहर के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग थे।

स्वराज पर शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य अपराधों और संभावित षड्यंत्रों का पता लगाया जा सके।

Related Posts