Regional

जमशेदपुर में पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल, 16 से 23 फरवरी तक मिलेगा रोमांचकारी अनुभव

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में एडवेंचर के शौकीनों के लिए खुशखबरी! झारखंड में पहली बार स्काई हाई इंडिया और झारखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 16 से 23 फरवरी तक जमशेदपुर एयरपोर्ट से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का रोमांचक मौका मिलेगा।

स्काई डाइविंग का यह अद्भुत अनुभव पाने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष तय की गई है। इच्छुक प्रतिभागी BookMyShow या Sky High India की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

इसकी कीमत ₹28,000 प्लस जीएसटी निर्धारित की गई है। अगर आप भी हवा में गुलाटी मारने का सपना देखते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें!

Related Posts