Regional

विधायक जगत माझी ने पोड़ाहाट गांव पहुंचकर भवानी राउत को दी श्रद्धांजलि, शोकसभा में हुए शामिल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सोनुवा में शनिवार को विधायक जगत माझी ने पोड़ाहाट गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राउत और झामुमो कार्यकर्ता अजीत राउत की माता, स्व. भवानी राउत के श्राद्धकर्म में शिरकत की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भवानी राउत का हाल ही में निधन हो गया था, और इस दुखद अवसर पर विधायक ने परिवार के स्वजनों से मुलाकात की और उनके शोक में सहभागिता व्यक्त की।

विधायक ने इस कठिन समय में राउत परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि उनका योगदान और परिवार की संघर्षशीलता हमेशा याद रखी जाएगी। इस मौके पर गांव के कई प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे,

जिनमें रामगोपाल जेना, अशोक राउत, हेमचंद महतो, कुलदीप महतो, चक्रधारी साहू, सूरज मोहंती, राज कुमार राउत, संजीत राउत, मनोज राउत, रमेश बोदरा, रामप्रेस महतो, ओंकार महतो, और सुभाष महतो आदि शामिल थे।

स्व. भवानी राउत के निधन से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है, और इस अवसर पर लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Related Posts