Regional

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 53 करोड़ पार, महाशिवरात्रि तक पहुंचेगी 60 करोड़ के करीब

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

प्रयागराज।महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार को 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। अब तक कुल 52.96 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। आयोजन समिति का अनुमान है कि महाशिवरात्रि तक यह संख्या लगभग 60 करोड़ के करीब पहुंच सकती है। प्रयागराज में लगातार बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन मुस्तैद है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

 

भीड़ के कारण इंदौर के पांच यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, महाकुंभ जाने से पहले लौटे वापस

प्रयागराज में जारी महाकुंभ स्नान के अंतिम पखवाड़े में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस से महाकुंभ जा रहे इंदौर के पांच यात्रियों की अत्यधिक भीड़ और दमघुटने की वजह से तबीयत बिगड़ गई।

यात्रियों को किसी तरह बीना स्टेशन पर उतारा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्होंने प्रयागराज जाने का विचार छोड़कर इंदौर लौटने का फैसला किया।

Related Posts