Crime

सरायकेला-खरसावां में विशेष अभियान, तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिले में संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरआईटी थाना पुलिस ने गैर-जमानती वारंट के तहत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

आरआईटी पुलिस ने सरायकेला न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर बंता नगर निवासी मुन्ना प्रमाणिक को जीआर नंबर 1008/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 177/21 के तहत गिरफ्तार किया। इसी मामले में बंता नगर के ही रमेश कुमार राउत को भी पकड़ा गया। इसके अलावा, जीआर नंबर 657/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 81/21 में फरार चल रहे बाबा आश्रम के मुकुल कालिंदी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सरायकेला-खरसावां पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार वारंट, कुर्की और जब्ती की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ इस विशेष अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे कानून व्यवस्था मजबूत हो और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Related Posts