Crime

सायतवा वन प्रक्षेत्र की रात्रि गश्ती में अवैध लकड़ी के साथ दो ट्रक जब्त, कार्रवाई जारी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में बीते रात को कोल्हान वन प्रमंडल के तहत सायतवा वन प्रक्षेत्र बरकेला द्वारा सायतवा नरसंडा रोड पर रात्रि गश्ती के दौरान दो टाटा एलपीटी ट्रकों को जब्त किया गया। गश्ती दल ने एक ट्रक को रोकते हुए चालक और क्लीनर को भागते हुए देखा, जिनका पीछा किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे दोनों भागने में सफल हो गए।

इसके बाद, गश्ती दल ने गाड़ियों की जांच की तो दोनों ट्रकों में अवैध साल के बोटा पाए गए। गाड़ियों में वन विभाग से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिले, जिसके बाद दोनों ट्रकों को वन क्षेत्र कार्यालय बरकेला लाया गया।

गश्ती दल के इस सफल अभियान में वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, प्रभारी वनपाल बरकेला उपेंद्र नाथ सोरेन, प्रभारी वनपाल खूंटपानी संतोष कुमार बेदिया और सभी वनरक्षक शामिल थे। जब्त किए गए वन उत्पादों का अनुमानित मूल्य 3 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

वन विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में अन्य मार्गों पर भी गश्ती कर अवैध वन उत्पादों की तस्करी को रोकने का प्रयास किया जाएगा।

Related Posts