Regional

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डिग्री कॉलेज मझगांव में 4 घंटे तक तालाबंदी कर की मूलभूत सुविधाओं की मांग, छात्रों ने प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मझगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डिग्री कॉलेज मझगांव के परिसर में 4 घंटे तक तालाबंदी कर कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर तीव्र विरोध जताया। इस दौरान छात्रों ने ‘शिक्षक दो, कॉलेज खोलो’ और ‘शिक्षक नहीं- कॉलेज नहीं’ जैसे नारे लगाए। विद्यार्थियों का कहना था कि कॉलेज में शिक्षा से संबंधित सुविधाओं की घोर कमी है, जो उनके भविष्य को प्रभावित कर रही है।

ABVP के पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने बताया कि, “हमने तीन बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण हम बाध्य होकर कॉलेज परिसर को घेरकर यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।” प्रदर्शन में कॉलेज उपाध्यक्ष सबिता पिंगुवा ने कहा, “डिग्री कॉलेज मझगांव के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 8 सालों से यहां मूलभूत सुविधाएं और विषय आधारित शिक्षक नहीं मिल पाए हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।”

प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कॉलेज में शिक्षक की बहाली और पुस्तकालय की बहाली की भी मांग की। उन्होंने शिक्षक की कमी को उजागर करने के लिए कॉलेज गेट पर दो बकरियों को बांधकर उनका प्रतीकात्मक रूप से प्रोफ़ेसर के रूप में प्रदर्शन किया, जो कि छात्रों की नाराजगी और कॉलेज प्रशासन के प्रति गहरी असंतोष को दर्शाता था।

इस बीच, डिग्री कॉलेज मझगांव के प्राचार्य ने छात्रों से आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रशासन 10 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर ध्यान देगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस प्रदर्शन में ABVP के पूर्व प्रदेश सह मंत्री शशि भूषण रजक, जिला संयोजक अविनाश कुम्हार, कोल्हान विभाग संगठन के दुर्गा बोदरा, कॉलेज उपाध्यक्ष सविता पिंगुआ, राष्ट्रीय कार्य समिति के योगेश यादव, कॉलेज मंत्री सुषमा कुमारी, कुन्ती अरविंद, विकास, बासमती सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

यह प्रदर्शन कॉलेज प्रशासन के लिए एक स्पष्ट संदेश था कि छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि आने वाले समय में कोई और विद्यार्थी ऐसी समस्याओं का सामना न करे।

Related Posts