Regional

मीडिया कप क्रिकेट: जुबिली और कालीमाटी ने दर्ज की शानदार जीत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन कीनन स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में जुबिली एकादश और कालीमाटी एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।

पहले मुकाबले में जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को 16 रनों से हराया। जुबिली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में एक विकेट खोकर 149 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रजत सिंह ने सबसे अधिक 50 रन बनाए, जबकि विनीते झा ने 29, राजेश गोराई ने 24 और रंजन गुप्ता ने 28 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी। डिमना के लिए चाणक्य ने 42 और मो. जाहिद ने 28 रन बनाए, लेकिन टीम जीत नहीं सकी। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राजेश गोराई को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

दिन के दूसरे मुकाबले में कालीमाटी एकादश ने दोमुहानी एकादश को आठ विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोमुहानी एकादश ने 15 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाए। हालांकि, टीम की रन गति धीमी रही। कालीमाटी के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक सिंह ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान रत्नेश तिवारी ने 10 रन बनाए और कालीमाटी ने महज 9.1 ओवर में 118 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। शानदार पारी के लिए अभिषेक सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

मैच के दौरान विधायक सरयू राय और पूर्णिमा दास साहू ने स्टेडियम पहुंचकर पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया।

Related Posts