Regional

सरायकेला-खरसावां में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक संपन्न, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड ।सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर पमहतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, उप निबंधक पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल) सहित सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा की और वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों को नियमित कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए, जबकि धीमी प्रगति वाले विभागों, विशेष रूप से MVI एवं निबंधन सरायकेला, को शोकॉज नोटिस जारी कर लक्ष्य प्राप्ति में सुधार लाने को कहा गया।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर उत्पाद अधीक्षक एवं वाणिज्य कर अधिकारी (आदित्यपुर) को भी शोकॉज करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री, भंडारण एवं परिचालन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में होर्डिंग टैक्स से संबंधित लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान जिले के आंतरिक संसाधनों को बेहतर करने और राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके।

Related Posts