Regional

बाल मेला कार्यक्रम में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी       

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा मध्य विधालय नुईयां स्कूल में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चे एवं गांव के अभिभावक ओर एसएमसी के सदस्य, बाल अधिकार सुरक्ष मंच के सदस्य ,स्कूल के प्रधान शिक्षक राजेश गोप,गीता महतो,रजनी नायक, एस्पायर के सुदीपा,कृष्णा गोप,विनिता कुमारी,पुनम कुमारी,सगिरिका देवी,अनिता कुमारी,बाल अधिकार सुरक्ष मंच के सदस्य गीता देवी,

ममता देवी,शंकर दास,पुर्वी कि उप मुखिया श्रीमती सुनीता समद शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न स्टाल लगाए जिसमें बच्चों द्वारा लगाया गया स्टॉल प्रदर्शनी में पर्यावरण से संबंधित जुड़ी जैसे सजीव निर्जीव को दिखाया गया।

पोषक तत्व ओर विज्ञान से जुड़े हुए। साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से गांव में प्रत्येक दिन होने वाले गतिविधियों को बच्चों के द्वारा दर्शाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाया गया स्टॉल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बाल श्रम को रोकने के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को जागरुक भी किया गया।

Related Posts