Regional

जमशेदपुर में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी जेम्पेक्स 2025 को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘जेम्पेक्स 2025’ को लेकर गुरुवार को बिष्टुपुर में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बिष्टुपुर प्रधान डाकघर से शुरू होकर डायग्नल रोड तक गई और फिर पुनः प्रधान डाकघर लौटी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे डाक टिकटों के ऐतिहासिक महत्व को साझा कर सकें और आम जनता से जुड़ सकें।

प्रभात फेरी का नेतृत्व वरिष्ठ डाकपाल अनिल कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि 22 और 23 फरवरी को तुलसी भवन में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी को ध्यान में रखते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल फिलेटलिस्ट्स के लिए एक सुनहरा अवसर होगी, बल्कि आम जनता को भी डाक विभाग की समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक पहलुओं को जानने का अनूठा मौका देगी।

मोबाइल और डिजिटल युग में फिलेटली की रुचि को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर डाक विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Posts