Regional

झारखण्ड मजदूर यूनियन फर्जी एवं असंवैधानिक:- इकबाल अहमद पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी -पूर्व विधायक दुलाल भुईंया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवा में झारखण्ड श्रमिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इकबाल अहमद द्वारा, गुवा माइंस प्रबंधन को पत्र लिखकर झारखण्ड मजदूर यूनियन के अस्तित्व को असंवैधानिक करार देने की सूचना से क्षुब्द झारखण्ड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक दुलाल भुईंया ने कहा है कानूनी प्रक्रिया के तहत इकबाल अहमद पर कार्यवाही की जाएगी ।

श्री भुईंया ने कहा कि मजदूर यूनियन फर्जी एवं असंवैधानिक तरीके से संचालित किए जाने का आरोप पूर्णतः गलत है। यह सांसद दिशुम गुरु शिबू सोरेन से संरक्षित यूनियन है। जब तक सांसद दिशुम गुरु शिबू सोरेन जीवित है संगठन के संरक्षक बने रहेंगे। चूंकि शिबू सोरेन उक्त संगठन के मार्गदर्शक है अतः उनके निर्देशों का सदैव अनुशंसा की जाएगी।

बरहाल झारखंड श्रमिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इक्वल अहमद झारखंड मजदूर यूनियन से जुड़े हुए नहीं है ।अतः उन्हें किसी भी दृष्टिकोण से उनके संस्था व संगठन के विरुद्ध बयान देने का अधिकार नहीं है ।अतः हर दृष्टिकोण से जारी किया गया बयान गलत एवं मूर्खता पूर्ण है।

उनकी यूनियनका गठन1980 में किया गया था ।बताया जाता है उक्त संगठन आगे भी कार्यरत रहेगीऔर इसमें गुरुजी शिबू सोरेन मार्गदर्शक बने रहेंगे ।उनकी यूनियन मजदूर ठेकेदार एवं जमीन को हड़पने वाले शोषितों के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है ।अतः हर दृष्टिकोण से मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आगे रही है ।

Related Posts