_MP में दुष्कर्म का आरोपी तहसीलदार फरार… पुलिस ने रखा 5 हजार का इनाम, तो पीड़िता बोली- ‘उसे लाने वाले को मैं दूंगी 50 हजार…’_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश:ग्वालियर में तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर पूरा सिस्टम मेहरबान है। पहले दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर और इससे पहले के कार्यकाल में ढेरों मुकदमे, इसके बाद भी तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं। प्रशासन स्तर से लेकर शासन स्तर तक तहसीलदार को निलंबन तक का नोटिस नहीं दिया गया।पहले जमीनों के मामले फिर युवती व महिलाओं के मामले में विवादित तहसीलदार का गुपचुप तबादला बैतूल हो गया और पुलिस तक को यह खबर नहीं लगी। सीधी बात कि पूरा सिस्टम तहसीलदार चौहान को बचाने में लगा हुआ है।
अब फरार तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इसके बाद रेप पीड़िता ने खुद ही तहसीलदार पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आरोपित की तलाश में महिला थाना पुलिस ने टीमों को लगाया है, लेकिन घर पर ताला लगा हुआ है।
मोबाइल बंद कर दे रहा चकमा
ऐसा पता चला है कि वह ग्वालियर से बाहर है। मोबाइल बंद कर तहसीलदार चौहान की ओर से लगातार चकमा दिया जा रहा है। महिला थाना पुलिस ने अब क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर आरोपित तहसीलदार को पकड़ने का सहयोग मांगा है।
शादी का झांसा देकर किया शोषण
बता दें कि जिले में शत्रुघ्न सिंह चौहान यहां भितरवार तहसील में पदस्थ थे। महिला की ओर से तहसीलदार पर आरोप लगाकर शिकायत की गई कि उसको शादी का झांसा देकर शोषण किया और दुष्कर्म किया। तहसीलदार ने एक बार गर्भपात भी कराया।
17 साल लिव इन में रखकर रेप किया
शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर करीब 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रखकर रेप करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का दावा है कि उसका एक बच्चा भी है, जिसका डीएनए कराने के लिए भी वो तैयार है।
2014 में एक बेटे को जन्म दिया
महिला के मुताबिक उसके पति का देहांत साल 2006 में हो गया था जिसके बाद वो तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह के संपर्क में आई और फिर उनके संबंध बन गए। जिसके बाद साल 2014 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। रेप के आरोप लगने के बाद तहसीलदार अंडरग्राउंड हो गया है।
लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में अटैच किया था
इस शिकायत के सामने आते ही कलेक्टर की ओर से भितरवार तहसीलदार को हटाकर जिला मुख्यालय में लैंड रिकॉर्ड कार्यालय में अटैच कर दिया गया था। तहसीलदार ने यहां ज्वाइन ही नहीं किया और मेडिकल लगा दिया। इसके बाद महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तहसीलदार चौहान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद तहसीलदार का तबादला बैतूल हो गया।
बड़ा सवाल : क्यों नहीं पकड़ पा रहे तहसीलदार को
लगातार विवादों में रहे तहसीलदार चौहान फरार हैं। इससे पहले भी जमीनों के मामले में विवाद सामने आया। तहसीलदार चौहान पर दुष्कर्म जैसी एफआइआर होने के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा है, यह थोड़े अचरज की बात है।
आमतौर पर पुलिस सामान्य आरोपितों को जल्द पकड़ लेती है, लेकिन यहां तहसीलदार का मामला है तो वह फरार चल रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप में जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति को बर्खास्त कर दिया गया इधर प्रशासन का एक तहसीलदार दुष्कर्म जैसे मामले के से लेकर डकैती व संगीन धाराओं में अपराध के बाद भी पद पर काबिज है, यह अजब मामला है।
कोर्ट ने की थी टिप्पणी : इतने आरोप के बाद भी नौकरी कर रहा
तहसीलदार चौहान ने कोर्ट में जमानत याचिका भी पेश की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने टिप्पणी में यह भी कहा था कि जिस अधिकारी पर इतने मामले दर्ज हैं, वह नौकरी कर रहा है।
जमानत याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया था कि तहसीलदार की न केवल चार पत्नियां हैं, बल्कि उसके अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। इसके अलावा उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती सहित अन्य धाराओं में भी केस दर्ज हैं।