_नक्सलियों का तालिबानी फैसला… जनअदालत लगाकर शिक्षक व एक ग्रामीण को दिनदाहड़े गोलियों से भूना_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़:बीजापुर जिले के तुसवाल संकुल के प्राशा तोड़मा में पदस्थ शिक्षक बामन राम कश्यप (25) व ग्रामीण युवक अनिश (22) की हथियारधारी नक्सलियों ने दिन-दहाड़े हत्या की है नक्सलियों ने पहले शिक्षक बामन राम कश्यप को स्कूल से पकड़ा फिर एक ग्रामीण अनिश के साथ जन अदालत लगाकर फैसला कर जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से हत्या की।
सूत्रों ने बताया यह घटना उस समय हुई जब शिक्षक अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था।
स्कूल में 10-15 हथियारधारी नक्सली आ धमके और शिक्षक के साथ बेरहमी से मार-पीट कर जन अदालत में ले गये। घटना के समय मौजूद बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे।