Sports

अभिषेक शतक से चूके, कालीमाटी ने दलमा को 50 रन से हराया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में मी़डिया कप क्रिकेट में शुक्रवार को कालीमाटी एकादश ने दलमा एकादश को 50 रन से हरा दिया। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में आज अभिषेक सिंह की तूफानी पारी सुर्खियों में रही। अभिषेक के 51 गेंदो पर बनाए गए 99 रनों औक कप्तान रत्नेश तिवारी के 31 गेंदो पर बनाए गए 35 रनों की बदौलत कालीमाटी ने 15 अोवर में तीन विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दलमा एकादश की टीम 15 अोवर में सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी।

दलमा एकादश की अोर से बुलंद इकबाल ने 29 गेंदो पर 50 रन, प्रसेनजीत ने 12 रन ही जोड़ सके। अभिषेक ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले सुबह खेले गए मैच में डिमना एकादश अौर सुवर्णरेखा के बीच मैच टाई हो गया। सुवर्णरेखा एकादश ने दो विकेट पर 127 रन बनाए। डिमना एकादश ने भी आठ विकेट पर 127 रन ही बनाए। दोनों के बीच मैच टाई हो गया।

Related Posts