Education

डीएवी चिड़िया में अष्टम बोर्ड परीक्षा में 63 बच्चों ने गणित विषय की परीक्षा दी 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली संचालित कक्षा अष्टम बोर्ड परीक्षा में 63 बच्चों ने गणित विषय की परीक्षा दी ।

आयोजित परीक्षा के संचालन की विधि व्यवस्था देखने हेतु डीएवी चिड़िया के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह के मार्ग दर्शन एवं हिंदी शिक्षक करण सिंह आर्य के अगुवाई में डीएवी चिरिया के बच्चों की गणित विषय की परीक्षा का मुआयना उड़न दस्ता टीम के द्वारा किया गया ।

उड़न दस्त टीम मे डीएवी गुवा के गणित शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय एवं भूगोल शास्त्र शिक्षा भास्कर चंद्र दास ने परीक्षा का निरीक्षण किया ।

कदाचार मुक्त एवं विधिवत अनुशासन के साथ आयोजित परीक्षा को देख वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की ।साथ ही उन्होंने ली जाने वाली परीक्षा की विधि व्यवस्था एवं अनुशासन की भी सराहना की ।

संचालित परीक्षा में बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया ।

गणित विषय की परीक्षा के कठिन सवालों को भी बच्चों को पूरे उत्साह के साथ हल करते हुए देखा गया ।

इस अवसर पर परीक्षा विभाग के सुमित कुमार सेनापति एवं संतोष कुमार पाठक ने बच्चों की आवश्यकताओं के प्रति भरपूर ध्यान दिया ।

मौके पर शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा एवं तन्मय चटर्जी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करते हुए देखा गया ।

Related Posts