Crime

JPSC टॉपर शालिनी विजय, उनकी मां और भाई की एक ही कमरे में मिला शव… सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

केरल : जेपीएससी-01 (JPSC-01) की टॉपर रही शालिनी विजय, उनकी मां शकुंतला और भाई मनीष विजय का शव उनके केरल स्थित घर में मिला है. मिली जानकारी के अनुसार शालिनी विजय जेपीएससी-वन की टॉपर रही थी और वह लंबे समय तक झारखंड में डिप्टी कलेक्टर रैंक में काम कर रही थी। दो साल पहले ही वह छुट्टी पर गई थी, उसके बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटी। वहीं शालिनी विजय के भाई मनीष विजय केरल के ककनाड में कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शालिनी विजय, उनके भाई मनीष, जो केंद्रीय उत्पाद शुल्क के सहायक आयुक्त थे और मां शकुन्तला को केरल के एर्नाकुलम के कक्कनाड स्थित सरकारी आवास में मृत पाया गया। शालिनी विजय व उसके भाई मनीष का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला। जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर मिला है।

बताया जा रहा है कि मनीष विजय ने करीब 1 सप्ताह पहले छुट्टी ली थी। छुट्टी खत्म होने के बाद भी जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे, तो उनके साथ काम करने वाले लोग उनके घर पहुंचे। जब उनके सहयोगी घर पहुंचे, तो पाया कि घर से दुर्गंध आ रही है। तब घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर देखा, तो पाया कि शालिनी विजय और मनीष की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई है, जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक तीनों ने कई दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। इस कारण शवों से दुर्गंध आने लगा था।

वहीं मामले मे मनीष विजय के सहयोगियों ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां पहले से यहीं रहती थी। करीब साल भर पहले उसकी बहन भी यहीं रहने आ गयी थी। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर किन कारणों से तीनों की मौत हुई है। तीनों की मौत के असल कारणों का खुलासा तो जांच के बाद ही हो पायेगा।

Related Posts