पलामू के वीर सपूत महिमा शुक्ला शहीद, आईईडी ब्लास्ट में गंवाए दोनों पैर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के शिकार पलामू के वीर जवान महिमा शुक्ला शहीद हो गए। वह रिजर्व सेंट्रल पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में हवलदार के पद पर तैनात थे। 11 फरवरी को डेंटल वीक के दौरान आईईडी ब्लास्ट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
महिमा शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, जब आईईडी विस्फोट में उनके दोनों पैर उड़ गए। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहीद महिमा शुक्ला पलामू जिले के लेस्लीगंज के रहने वाले थे। उनकी शहादत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके बलिदान को नमन करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।