Regional

पोटका में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषक पाठशाला का शिलान्यास

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पोटका प्रखंड के बालिजुड़ी में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया। इस परियोजना पर 3.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसमें 10 गांवों के 750 किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस कृषक पाठशाला में किसानों को मधु पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, गाय, बकरी, बतख और सुअर पालन के साथ-साथ जैविक खेती की आधुनिक विधियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारिता विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

यह पूर्वी सिंहभूम जिले का छठा और पोटका प्रखंड का पहला कृषक पाठशाला होगा, जो क्षेत्र के किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर उनकी उत्पादकता और आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा, “यह कृषक पाठशाला क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आधुनिक कृषि तथा पशुपालन के नए आयामों को अपनाने में सक्षम होंगे।”

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, बीटीएम कौशल झा, मुखिया विधन सरदार, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू सहित कई ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे।

Related Posts