Crime

खूंटी: एसएसबी बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:खूंटी जिले के खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवानों की बस और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा सरना के पास हुई।

मृतकों की पहचान जरंगा गांव निवासी सोमवारी कुमारी (20 वर्ष), पिता गुरुवा मुंडा, और श्रीकांत लोहरा (22 वर्ष), पिता सागु लोहरा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी वरुण कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास और अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया। शुक्रवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, जरंगा सरना के पास खूंटी-तमाड़ मार्ग पर एसएसबी जवानों की बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई,

जिससे बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Posts