Law / Legal

चाईबासा और चक्रधरपुर में आयोजित लोक अदालत में 360 मामलों का निष्पादन, ₹34.69 लाख का समायोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में आज चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11 न्यायपीठों का गठन किया गया, जिनके माध्यम से कुल 360 मामलों का सफल निष्पादन किया गया और ₹34,69,029/- का समायोजन भी हुआ।

लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य सुलहनीय मामलों का त्वरित निष्पादन और आम लोगों को सस्ता एवं त्वरित न्याय प्रदान करना था। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने मामलों की सुनवाई की, जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी योगेश्वर मणि, सूर्य भूषण ओझा, तरुण कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, एंजिलिना नीलम मड़की, सुप्रिया रानी तिग्गा, पूजा पांडेय, मंजीत कुमार साहू और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय के जज अजय कुमार सिंह, कृष्णा लोहरा और अंकित कुमार सिंह ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त, मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निष्पादन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से रैफरल जजों और न्यायिक पदाधिकारियों के बीच बैठक भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव श्रीमती सुप्रिया रानी तिग्गा ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को न्याय सुलभ और त्वरित रूप से प्राप्त हो सके।

Related Posts