Crime

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा के रॉकी मुखी (27) और आकाश मुखी (20) के साथ जुगसलाई निवासी मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 50,000 रुपये), दो मोबाइल फोन और 1,600 रुपये नकद जब्त किए हैं।

शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 6 में ब्राउन शुगर की बिक्री की सूचना मिलने पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया। छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि ये तीनों अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और इलाके में नशे के कारोबार में सक्रिय थे।

गिरफ्तारी में पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर-1) भोला प्रसाद सिंह, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, महेंद्र कुमार, करमू राम, फोरमेसियुस कुजूर, बलराम गोप, राहुल पांडेय और मधुसूदन बानरा की अहम भूमिका रही।

फिलहाल, तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Posts